शेर से सम्बंधित कुछ खास बाते
आज के इस post में में जंगल के राजा शेर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करूंगा शेर के बारे में जब भी बातें होती हैं तो उसके नाम लेने से ही व्यक्ति के शरीर में भय अपने आप विकसित हो जाता है आखिरकार उस शेर के अंदर कुछ ऐसी खास बातें होंगी या शक्तिए होगी जिनसे लोग डर जाते है तो शेर के बारे में विस्तार से हम इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ते हैं
शेर सबसे ताकतवर जानवर क्यों है
शेर दुनिया की सभी ताकतवर जानवरों में से एक है यह बाघ के बाद दूसरी सबसे बड़ी सजीव प्राणी है जिसका वजन दोस्त 140 किलोग्राम से अधिक होता है जंगली शेर वर्तमान में उप सहारा अफ्रीका और एशिया में पाए जाते हैं शेर की दहाड़ के बारे में देखेंगे तो इसकी आवाज लगभग 7 किलोमीटर दूरी तक सुनाई देती है इसकी दो प्रजातियां मुख्य रूप से पाई जाती हैं एशियाई प्रजाति अपने की आफ्रीकी प्रजाति इसकी रफ्तार की बात करें तो 50 किलोमीटर प्रति घंटे से 1 घंटे के हिसाब से दौड़ सकता है
शेर साकाहारी है या मांसहारी
शेर की भोजन की बारे में बात करें तो पाएंगे कि सभी शेर मांसाहारी होते हैं लेकिन जब उनका उचित आहार नहीं मिल पाता है तो वह जंगली घासों को खाते हैं लेकिन अधिकतर यही देखा गया है कि जितने भी जंगली जानवर होते हैं जैसे हिरन बिल्ली कुत्ता आदि ऐसे बड़े-बड़े जानवर होते हैं जिनका शेर अपना शिकार बनाता है और अपना भूख मिटाता है
शेर को सरकस में योगदान
एक तरफ शेर से डरने की बात होती है तो दूसरी तरफ सर्कस में मनोरंजन के तौर पर रखा जाता है उन्हें दूर दूर स्थानों पर ले जाया जाता है जिससे कि वहां के आम नागरिक शेर के नाम पर अधिक से अधिक आते हैं जिससे कि सर्कस वाले अपना व्यवसाय करते हैं
वैज्ञानिक नाम
इसका वैज्ञानिक नाम PANTHERO LEO है जोकि फैलीडे परिवार के सदस्य के रूप में आता है इस परिवार में 41 प्रजातियां भी शामिल है ज हमारे आसपास के घर में जो बिल्लियां दिखाई देती है वो इसी परिवार के सदस्य हैं शेर की दिनचर्या के बारे में देखेंगे 20 घंटे तक आराम करता है वे रात में ही शिकार करता हैंरत में इसे देखने की क्षमता इसके पास बहुत होती है जिससे अंधेरे का लाभ देता है और शिकार करना आसन बन जाता है । एक वयस्क शेर और शेरनी को प्रतिदिन लगभग 5-10 किलोग्राम मांस की आवश्यकता होती है
FAQ
1 शेरनी अधिकतम कितने बच्चे पैदा कर सकता है ?
उत्तर –5
2 भारत में शेरों की आबादी कितनी है ?
उत्तर- लगभग 600
3 शेर अधिकतम कितने किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से दौड़ सकता है ?
उत्तर –80 किलोमीटर प्रति घंटा
4 शेर का मुख्य भोजन क्या है ?
उत्तर –गाय, भैंस, हिरण, कुत्ता ,बिल्ली
5 शेर की दहाड़ कितने किलोमीटर तक सुनाई देती है ?
उत्तर-7 किलोमीटर