कोटिमान से क्या समझते है |(order of Magnitude)

By   April 16, 2022

विज्ञानं के अंतर्गत हम बहुत छोटी राशियों से लेकर बहुत बड़ी राशियों का अध्यन करते है | ऐसी राशियो को 10 के घात के रूप में लिखना सरल होता है

kotiman se kya samajhte hai

परिभाषा

यदि किसी भौतिक राशि के परिमाण को उसके 10 के घात के रूप में लिखने पर 10 के घात के रूप में प्राप्त मान उस राशि का कोटिमान कहलाता है |

उदाहरण*

240000को 2.4* 10 5 तथा 5000000000 को 5.0*
10 9 लिख सकते है

कोटिमान ज्ञात करने की विधि *

किसी भी संख्या का कोटिमान ज्ञात करने के लिए सबसे पहले उस संख्या को 10 के घात के रूप में इस प्रकार परिवर्तित करते है कि संख्या का एक अंक दशमलव बिंदु के पहले हो तथा शेष अंक दशमलव बिंदु के बाद हो |इस प्रकार राशि का मान 1 और 10 के बीच आ जाता है |

उदाहरण : .00000046 = 4.6*10 -7 का कोटिमान होगा क्योकि2.4 3.16 से छोटा है |इसी प्रकार 4. 25 *10 3 का कोटिमान 10 3+1 होगा क्योकि 4.25 3.16 से बड़ा है |