मकान बनाते समय नई चौखट पर क्या बांधा जाता है ?

By   March 16, 2022

संसार में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि मेरा जीवन सुख में हो इसके लिए सबसे पहले व्यक्ति को संतोष रूपी गुण को अपने भीतर अपनाना होता है आज के समय में लोग इतने भागदौड़ में रहते हैं जिससे कि उनका सभी संतुलन बिगड़ा हुआ रहता है चाहे उनकी अर्थव्यवस्था हो चाहे ज्ञान की बात हो सभी में कभी न कहीं बाधाये जरूर देखने को मिलती है इसलिए हमारी यह प्रयास रहती है कि आपको इस रोचक जानकारी के माध्नयम से नए नए जानकारियों को देने का काम किया जाता है जिससे कि व्यक्ति अपने आप को सुधारने का मौका मिले चलिए पोस्ट को शुरु करते है ।

घर के दरवाजे पर पानी डालने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक दिन व्यक्ति को अपने घर के दरवाजे पर पानी गिराने से उसके घर में सकारात्मक विचार हमेशा बने रहता है जिससे कि उसके घर में सभी लोग खुश रहते हैं शांति बनी रहती है।

घर के मेन गेट को कैसे सजाएं?

किसी भी घर के अंदर लोग तभी खुश रह सकते हैं जब उनके बीच में आपसी संतुलन अच्छा बना रहेगा इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि घर में आपके सामने आने वाली जितने भी तस्वीरें हो सकारात्मक हो जिसे देख कर आपके अन्दर उत्साह जागृत हो इसलिए लोग अधिकतर अपने घरों में देवी देवताओं की फोटो लगाते हैं ।

मुख्य द्वार के सामने कौन सा पेड़ लगाएं?

ऐसा माना जाता है कि अशोक के पेड़ को घर के सामने लगाने से वहां सभी लोग स्वस्थ रहते हैं किसी भी व्यक्ति की अकाल मृत्यु नहीं होती है ।

मकान बनाते समय नई चौखट पर क्या बांधा जाता है

मकान बनाते समय नई चौखट पर लोग एक चांदी का टुकड़ा को काले कपड़े में बांधकर लगाते हैं कुछ मान्यता है की चौखट में इसके उपयोग होने से घर में नकारात्मक विचार नहीं उत्पन्न होते हैं और बाहर से किसी भी प्रकार की आने वाली नकारात्मकता को रोकने में मदद मिलती है जिससे लोग खुश रहते हैं ।