एजाज़ पटेल का जीवन-परिचय | Ajaz Patel Biography in Hindi

By   December 8, 2021

December 4, 2021 by raviydv7897

Ajaz Patel Biography आर्टिकल में हम एजाज़ पटेल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, इस आर्टिकल में हम एजाज़ पटेल बायोग्राफी, बॉलर, एजाज़ पटेल का जन्म, एजाज़ पटेल का जन्म स्थान, उम्र, धर्म, जाति, प्रोफाइल, बोलिंग स्टाइल क्रिकेट में प्रदर्शन तथा इसके अलावा इनके बारे में और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त करेंगे.

दोस्तों क्रिकेट जगत में ऐसे बहुत सारे क्रिकेटर्स मौजूद है है जिनके बारे में हम जानना चाहते हैं ऐसे ही एक जाने-माने क्रिकेटर के बारे में आज हम आपको बताने वाले है जिनका नाम है एजाज़ पटेल आपको बता दें कि एजाज पटेल न्यूजीलैंड के एक जाने-माने और मशहूर क्रिकेटर हैं, एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बेहतरीन काम कर दिया है जिसकी वजह से वे इस समय काफी चर्चा में चल रहे है।

मैच के पहले दिन एजाज पटेल ने चार विकेट हासिल किए थे एजाज ने शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया था तथा दूसरे दिन जब खेत शुरू हुआ तो इन्होने एक-एक करके इंडिया के दसों (10) विकेट ले लिया। आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपको अजाज पटेल की पूरी बायोग्राफीबताएँगे, तो आइए शुरू करते है और उनके बारे में विस्तार रूप से जानते हैं.

एजाज़ पटेल की बायोग्राफी (Ajaz Patel Biography in Hindi) :-

पूरा नाम (Full Name) एजाज यूनुस पटेल (Ajaz Yunus Patel)
उपनाम (Nickname) एजाज पटेल (Aaz Patel)
पिता का नाम (Faher’s Name) यूनुस पटेल (Yunus Patel)
माता का नाम (Mother’s Name) शहनाज पटेल (Shahnaz Patel)
जन्म दिवस (birthday) 21 अक्टूबर सन 1988
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई(महाराष्ट्र), भारत
उम्र (Age) 33 साल (33 Years)
राष्ट्रीयता (nationality) न्यूजीलैंड
स्कूल (School) माउंट मैरी स्कूल
कॉलेज (College) अवोंडेल कॉलेज

 

एजाज़ पटेल कौन हैं :-

Ajaz Patel, न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर हैं। एजाज़ पटेल बाएं हाथ के बल्लेबाज और और धीमे बाएं हाथ के एक अच्छे गेंदबाज भी हैं।

एजाज पटेल का जन्म :-

Ajaz Patel का जन्म 21 अक्टूबर सन 1988 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर, भारत में हुआ था। जब उनका पूरा परिवार1996 में न्यूजीलैंड गया उस समय इनकी उम्र केवल 8 साल की थी। सन 2021 में एजाज पटेल की उम्र 33 साल की है।

एजाज पटेल की पढ़ाई :- 

एजाज पटेल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई माउंट मैरी स्कूल से की और कॉलेज गोंडल कॉलेज से पूरी की है।

एजाज पटेल का परिवार :-

एजाज पटेल के पिता का नाम यूनुस पटेल है तथा माता का नाम शहनाज पटेल है, एजाज पटेल की 2 छोटी बहन भी हैं जिनमे से एक का नाम साना पटेल और दूसरी बहन का नाम तनज़ील पटेल है।

एजाज पटेल क्रिकेट करियर (Ajaz Patel Cricket Career) :-

एजाज पटेल घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस के लिए खेलते हैं एजाज पटेल ऑकलैंड की टीम के लिए खेलने से शुरू किया था उन्होंने अपना क्रिकेट करियर तेज गेंदबाज के रूप में किया था। घरेलू क्रिकेट खेलते समय से ही एजाज ने गेंदबाजी की शुरुआत कर दी थी इसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेटर दीपक पटेल से बहुत प्रोत्साहन भी मिला था।

एजाज ने अपनी शुरुआती T-20 मैच के 3 दिन बाद Plunket Shield Series में अपने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की। अपने पहले मैच में ही उन्होंने 3 विकेट लिए थे और अपनी टीम के लिए 7 रन का योगदान भी दिया था। 27 दिसम्बर 2015 को अजाज ने The Ford Trophy में खेलते हुए CenterBury टीम के खिलाफ अपने List-A करियर की शुरुआत की।

एजाज पटेल अंतरराष्ट्रीय करियर (Ajaz Patel International Career) :-

  • उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय करियर सन 2018 में T-20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर शुरू किया था।
  • 16 नवंबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपना पहला टेस्ट करियर शुरू किया था।
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट के द्वारा उन्हें एक केंद्रीय अनुबंध से भी सम्मानित किया गया है।

भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में एजाज पटेल का बेहतरीन प्रदर्शन (India-Newzealand Test Series) :-

वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ हो रहे दूसरे मैच में एजाज पटेल ने एक बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है, मैच के पहले दिन ही एजाज पटेल ने 4 बड़े खिलाड़ियों का विकेट हासिल किया था दूसरे दिन जब इंडिया खेलने आयी तो पुरे 6 विकेट लेकर इन्होने इंडिया के सारे (10) विकेट ले लिए।CategoriesNewsTagsbiographylatest newssport newstranding newsPost navigationसूर्य ग्रहण 2021Lucknow ipl team in hindi

Leave a Reply