Cat information in hindi

By   December 15, 2021

आज के लेख में हम बिल्ली से संबंधित सभी जानकारी एक आसान भाषा में आप सभी को देने का काम

करूंगा,मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा जितने भी जानकारी बिल्ली के संबंध में आप को दिया जा रहा है

वह एक सही व विश्लेषण जानकारी होगी तो चलिए शुरू करते हैं बिल्ली लगभग पूरी दुनिया में पाई जाने

वाली बिल्ली एक मांसाहारी स्तनधारी जानवर है। इसकी सुनने और सुँघने की शक्ति बहुत तेज होता है

और यह कम रोशनी, बिल्ली द्वारा रात्रि में अच्छी प्रकार से दिखाई देता हैं इनका जीवनकाल की बात करे

तो ये लगभग 15 वर्षों तक जीवित रह सकती है, इसे Cat information in hindi द्वारा समझने की कोशिश करते है ।

बिल्ली के बारे में सामान्य जानकारी

बिल्ली के चार पैर होते है। इसके पूछ एक होती है इसके पैरो में नाख़ून होता है जिससे ये आसानी से शिकार करती है अपनी शिकार की आवाजों को बहुत तीव्र गति सुनने का प्रयास करती हैं ये मोटी आवाजों को उतना गौर से नहीं सुनती जबकि इनकी सूँघने की ताक़त और ज़्यादा मज़बूत होती है इनके शरीर मुलायम होते है देखने में भी अच्छी लगती है ये कई रंगो में दिखाई देते है । बिल्लियां काली, भूरी, सफेद जैसे रंगों मे अधिकतर मिलती है जो देखने में सुन्दर दिखती है ।

बिल्लियों का इतिहास

प्राचीन काल से ही बिल्लियो को रखने का इतिहास रहा है क्योकि चूहे खाती हैं और जिससे की अनाज को इस नुक़सान से बचाया जा सकता है । प्राचीन मिस्री लोग बिल्लियों की पूजा करने की मान्यता था और उनकी लाशों को सुरक्षित रखा जाता था जिससे की बिल्ली को मुक्ति मिल सके। जहा जहा इंसान की आबादी रहती है वहाँ वहाँ इनको देखा जा सकता है आज के समय में लोग अपने घरो में पलने लगे है जिससे की घर के लड़के उनके साथ मनोरंजन कर सके ।

बिल्ली का स्वभाव

बिल्ली एक पालतु जानवर है जिसका नजर बहुत तेज होती है और इनमे सूंघने की शक्ति और जानवरो की अपेक्षा अधिक होती है इनका शरीर बहुत फुर्तीला व लचीला होता है जिससे ये आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक कूद सकती है बिल्लियों को बहुत काम बार धायल होते देखा गया है ,बिल्लियों को कुत्तो से हमेशा दर बना रहता है क्योकि कुत्ते ही एक ऐसे जानवर है जिनसे इनका शिकार हो जाता है ।

बिल्ली की आयु कितनी होती है

बिल्लियों का जीवनकाल औसत 12 से 15 वर्ष रहता है..जंगली बिल्लियों की तुलना करे तो पाएंगे की घरेलु बिल्लियों की उम्र ज्यादा होती है, बिल्लियों की दिमाग की बात करे तो इंसान से मिलता जुलता है ,सर्वे के अनुसार देखा गया है की ये दिन 15 घंटे तक सोती है ।

घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ

बिल्लियों को पालने में भी कई मत है कुछ मतों के अनुसार लाभ होता है कुछ मतों के अनुसार हानि होती है जैसे ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्र के अनुसार, बिल्ली का बार-बार घर में प्रवेश करना शुभ नहीं होता है एव नारद पुराण के अनुसार घर में जहां-जहां पर बिल्ली के पैरों की निसान दिखाई देता है, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा की छति होने की संभावना ज्यादा होती है. यहाँ तक इनके रोने की आवाज को भी अशुभ माना जाता है इससे हानि होने की संभावना होती है बिल्ली के बार-बार घर में आने से घर के मालिक पर मानसिक तनाव बढ़ने की संभावना ज्यादा हो जाता है और घर के सदस्यों के जीवन में कई तरह की परेशानियों सामना करना पड़ता हैं ।

बिल्ली की बीमारी का इलाज

अब घरो में रहने वाली बिल्लियों को कई बीमीरियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे जैसे परिवर्तन होता जा रहा है वैसे वैसे इनके क्रियाकलापों में बह बदलाव दिखाई देता अथार्थ जब इनके खान पानो में chemical वाले पदार्थ मिलेगा तो परिवर्तन जरूर होगा अधिकतर बांझपन ,पेशाब न होने से लेकर कई तरह की बीमारीया देखा जा सकता हैं ।

बिल्ली का आहार

बिल्लियों की खान पान की बात करे तो ये मांसाहारी एव शाकाहारी दोनों रूपों में पाई जाती है मांस खिलाते समय ध्यान रहे की हड्डिया न हो क्योकि इनके गले में फसने का दर बना रहता है अपनी सुविधा के अनुसार यदि मांस नहीं मिलता है तो आप घर में बनी ताज़ी भोजन दे सकते जिससे की इसका स्वास्थ अच्छा होता है और आसानी से उपलब्द होता है ।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बिल्लियों से सम्बंधित जितने भी जानकारी थी उसे Cat information in hindi द्वारा आसानी से समझाने का प्रयास किया गया है यदि इस जानकारी के कुछ कमी रह गयी हो तो आप हमें कमेंट करे जिससे की हम इस लेख को और सुविधाजनक बना सके ।

 

 

Leave a Reply