Category Archives: रोचक जानकारी

Bike को धूप में खड़ा करने पर कितना पेट्रोल उड़ जाता है?

By   May 15, 2022

आप सभी को यह जानकारी होगा कि इस वेबसाइट के माध्यम से दिन प्रतिदिन नई नई रोचक जानकारियों के साथ साथ समाचारों को भी प्रकाशित करने का काम किया जाता है आज ऐसे ही एक रोचक पोस्ट के माध्यम से हम बताना चाहते हैं बाइक को धूप में खड़ा करने पर कितना पेट्रोल उड़ जाता है तो चलिए शुरू करते हैं

क्या सही में Bike को धूप में खड़ा करने पर पेट्रोल उड़ जाता है।

आपको बता दें कि जैसे जैसे समय परिवर्तन होता जा रहा है वैसे वैसे बाइक कंपनियां पूरी तरह से तकनीकी का उपयोग करती जा रही हैं यह सही बात है कि आज से लगभग 10 साल पहले बनने वाली बाइकों में ऐसी समस्याएं होती थी लेकिन आज के समय में इस प्रकार की कोई शिकायतें नहीं होती हैं लेकिन आज भी लोगो का मानना है कि पहले की तरह आज भी ऐसा होता है।

पेट्रोल की टंकी कितने प्रकार की होती हैं।

आपको बता दें कि अधिकतर कंपनियां दो प्रकार की टंकियों का उपयोग करती है
1 मेटल वाली टंकी
2 फाइबर वाली टंकी
मेटल वाली टंकी की बात करें तो पाएंगे कि फाइबर वाली टंकी की तुलना में बहुत जल्दी गर्म हो जाता है जिससे कि उसमें भरी पेट्रोल खौलना लगता है इससे फाइबर वाली टंकी की तुलना में ज्यादा पेट्रोल लॉस होने की संभावनाएं होती हैं इसलिए अधिकतर आज के समय में कंपनियां फाइबर वाला use कर रही हैं यदि किसी कारणवश आप की टंकी के ढक्कन में लीकेज है तो आप की टंकी मी भरी पेट्रोल को उड़ जाने की संभावना अधिक होती है।

टंकी में भरी पेट्रोल का उड़ना टेंपरेचर पर निर्भर करता है अलग-अलग डिग्री सेल्सियस पर पेट्रोल की उड़ने की संभावनाएं अलग-अलग होती है कुछ लोगों का आज भी मत है कि धूप में बाइक को खड़ा करने पर पेट्रोल उड़ जाता है लेकिन ऐसा अब नही होता है ।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं कि बाइक को धूप में खड़ा करने पर पेट्रोल कितना उठ जाता है इसके संबंध में आपको यह लेख पसंद आया होगा।

मकान बनाते समय नई चौखट पर क्या बांधा जाता है ?

By   March 16, 2022

संसार में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि मेरा जीवन सुख में हो इसके लिए सबसे पहले व्यक्ति को संतोष रूपी गुण को अपने भीतर अपनाना होता है आज के समय में लोग इतने भागदौड़ में रहते हैं जिससे कि उनका सभी संतुलन बिगड़ा हुआ रहता है चाहे उनकी अर्थव्यवस्था हो चाहे ज्ञान की बात हो सभी में कभी न कहीं बाधाये जरूर देखने को मिलती है इसलिए हमारी यह प्रयास रहती है कि आपको इस रोचक जानकारी के माध्नयम से नए नए जानकारियों को देने का काम किया जाता है जिससे कि व्यक्ति अपने आप को सुधारने का मौका मिले चलिए पोस्ट को शुरु करते है ।

घर के दरवाजे पर पानी डालने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक दिन व्यक्ति को अपने घर के दरवाजे पर पानी गिराने से उसके घर में सकारात्मक विचार हमेशा बने रहता है जिससे कि उसके घर में सभी लोग खुश रहते हैं शांति बनी रहती है।

घर के मेन गेट को कैसे सजाएं?

किसी भी घर के अंदर लोग तभी खुश रह सकते हैं जब उनके बीच में आपसी संतुलन अच्छा बना रहेगा इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि घर में आपके सामने आने वाली जितने भी तस्वीरें हो सकारात्मक हो जिसे देख कर आपके अन्दर उत्साह जागृत हो इसलिए लोग अधिकतर अपने घरों में देवी देवताओं की फोटो लगाते हैं ।

मुख्य द्वार के सामने कौन सा पेड़ लगाएं?

ऐसा माना जाता है कि अशोक के पेड़ को घर के सामने लगाने से वहां सभी लोग स्वस्थ रहते हैं किसी भी व्यक्ति की अकाल मृत्यु नहीं होती है ।

मकान बनाते समय नई चौखट पर क्या बांधा जाता है

मकान बनाते समय नई चौखट पर लोग एक चांदी का टुकड़ा को काले कपड़े में बांधकर लगाते हैं कुछ मान्यता है की चौखट में इसके उपयोग होने से घर में नकारात्मक विचार नहीं उत्पन्न होते हैं और बाहर से किसी भी प्रकार की आने वाली नकारात्मकता को रोकने में मदद मिलती है जिससे लोग खुश रहते हैं ।

1 घंटे में पृथ्वी कितनी घूमती है? How much does the earth rotate in an hour?

By   March 16, 2022

दोस्तों आप सबको यह जानकारी होगी की इस वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन न्यूज़ के साथ साथ रोचक जानकारियों के विषय में विचार विमर्श किया जाता है आज के इस आर्टिकल के अंदर हम पृथ्वी 1 घंटे में कितनी घूमती है इससे संबंधित कुछ ऐसे ज्ञान के बारे में जानेंगे जिसको आपको पहले से जानकारी नहीं होगा मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगेगा।

पृथ्वी की उत्पत्ति कब हुई ?

इसके विषय में कोई विस्तृत वह स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन डियोमेट्रिक डेटिंग के अनुमान और अन्य सबूतों के अनुसार पृथ्वी की उत्पत्ति 4.54 अरब साल पहले हुई थी। पृथ्वी के इतिहास के पहले अरब वर्षों के भीतर जीवों का विकास महासागरों में हुआ।

पृथ्वी का आकार कैसा है ?

पृथ्वी का रूप अंडाकार है घूमने के कारण वश यह भौगोलिक अक्ष में चिपका हुआ प्रतीत होता है और भूमध्य रेखा के आसपास उभरा हुआ मिलता है इस प्रकार से पृथ्वी का व्यास 12742 किलोमीटर है ।

पृथ्वी से बड़ा क्या है ?

बहुत से लोगों को यह जानकारी होगा कि सबसे बड़ा कोई चीज है तो वह है पृथ्वी लेकिन ऐसा बात नहीं है पृथ्वी से 13 गुना बड़ा सूर्य है ।

धरती से आसमान की ऊंचाई कितनी है?

धरती से असमान की दूरी 2 किलोमीटर से 18 किलोमीटर के बीच में होती है ।

1 घंटे में पृथ्वी कितनी घूमती है?

आप सभी को यह जानकारी होगा कि 24 घंटे में पृथ्वी 360 डिग्री का एक चक्कर पूरा करती है इसके अनुसार एक घंटा = 360/ 24 =15 डिग्री होगा इस प्रकार से देशांतर 1 घंटे में 15 डिग्री होगा ।

भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

By   March 15, 2022

दोस्तों आमतौर पर यह देखा गया है कि जिस इंसान के अंदर जितना अधिक ज्ञान होता है उसको भविष्य में सफल होने की संभावनाएं अधिक होती है क्योंकि व्यक्ति के जीवन में ज्ञान का बहुत भूमिका होती है यह एक ऐसी साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति की पूरी विकास निर्भर है इसलिए हमारी यह प्रयास होती है कि इस रोचक जानकारी वाली कैटेगरी में हमेशा दिन प्रतिदिन नए-नए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को विस्तार से समझाने का प्रयास करते हैं सामान्य ज्ञान से कुछ इस प्रकार से प्रश्न दिए गए हैं चलिए पढ़ते हैं,

हमारी आंख कितने पिक्सल की होती है ?

आज के इस डिजिटल युग में जितने भी मोबाइल फोन प्रयोग करने वाले लोग हैं उनको लगभग फिक्सल के बारे में जरूर जानकारी होगा क्योंकि जिस फोन कैमरे का पिक्स आज इतना ज्यादा होता है उसमें फोटो को उतने ही साफ दिखाई देने की संभावनाएं होती है लेकिन व्यक्ति की आंख की फिक्सल के बारे में कोई उचित जानकारी नहीं होता है हम बता दें कि एक इंसान की आंख की पिक्सल छमता 576 मेगापिक्सल होती है ।

भारत में नोटों की छपाई कहां कहां किया जाता है ?

मेरा मानना है कि लगभग सभी लोग नोटों का प्रयोग करते हैं और बहुत से लोगों को उसके छपाई के विषय में कोई जानकारी नहीं होती है तो हम आपको बता दें कि भारत में केवल 4 ही ऐसी जगह देवास मैसूर नासिक सालबोनी है जहां नोटों की छपाई होती है ।

भारतीय रुपए के चिन्ह को किसने डिजाइन किया था ?

आपको बता दें कि भारतीय रुपए के चिन्ह को उदय कुमार धर्म लिंगन ने डिजाइन किया था जो कि आईआईटी गुवाहाटी में डिजाइन विभाग में हेड है ।

भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

आपको इस प्रश्न को जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता होगी तो मैं आपको बता दूं कि भारत में सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनवाने का बना था ।