भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

By   March 15, 2022

दोस्तों आमतौर पर यह देखा गया है कि जिस इंसान के अंदर जितना अधिक ज्ञान होता है उसको भविष्य में सफल होने की संभावनाएं अधिक होती है क्योंकि व्यक्ति के जीवन में ज्ञान का बहुत भूमिका होती है यह एक ऐसी साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति की पूरी विकास निर्भर है इसलिए हमारी यह प्रयास होती है कि इस रोचक जानकारी वाली कैटेगरी में हमेशा दिन प्रतिदिन नए-नए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को विस्तार से समझाने का प्रयास करते हैं सामान्य ज्ञान से कुछ इस प्रकार से प्रश्न दिए गए हैं चलिए पढ़ते हैं,

हमारी आंख कितने पिक्सल की होती है ?

आज के इस डिजिटल युग में जितने भी मोबाइल फोन प्रयोग करने वाले लोग हैं उनको लगभग फिक्सल के बारे में जरूर जानकारी होगा क्योंकि जिस फोन कैमरे का पिक्स आज इतना ज्यादा होता है उसमें फोटो को उतने ही साफ दिखाई देने की संभावनाएं होती है लेकिन व्यक्ति की आंख की फिक्सल के बारे में कोई उचित जानकारी नहीं होता है हम बता दें कि एक इंसान की आंख की पिक्सल छमता 576 मेगापिक्सल होती है ।

भारत में नोटों की छपाई कहां कहां किया जाता है ?

मेरा मानना है कि लगभग सभी लोग नोटों का प्रयोग करते हैं और बहुत से लोगों को उसके छपाई के विषय में कोई जानकारी नहीं होती है तो हम आपको बता दें कि भारत में केवल 4 ही ऐसी जगह देवास मैसूर नासिक सालबोनी है जहां नोटों की छपाई होती है ।

भारतीय रुपए के चिन्ह को किसने डिजाइन किया था ?

आपको बता दें कि भारतीय रुपए के चिन्ह को उदय कुमार धर्म लिंगन ने डिजाइन किया था जो कि आईआईटी गुवाहाटी में डिजाइन विभाग में हेड है ।

भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

आपको इस प्रश्न को जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता होगी तो मैं आपको बता दूं कि भारत में सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनवाने का बना था ।