शक्ति से आप क्या समझते हैं?

By   July 26, 2022

किसी व्यक्ति वस्तु अथवा मशीन द्वारा प्रति सेकंड में किये गये कार्य को व्यक्ति वस्तु अथवा मशीन का शक्ति कहते है | इसे p से व्यक्त करते है |
“कार्य करने की समय दर को शक्ति कहते है |”
यदि किसी मशीन द्वारा t सेकंड में किया गया कार्य w हो तो इकाई समय में किया गया कार्य w\t होगा |
अतः मशीन की शक्ति (p) कार्य\समय =w\t
अतः p =w\t,

शक्ति का मात्रक

शक्ति का मात्रक

शक्ति का मात्रक जुल\सेकंड होता है | तथा शक्ति का मात्रक वाट भी होता है
अतः 1 वाट =1 जुल\1 सेकंड
यदि कोई मशीन 1 सेकंड में 1 जुल कार्य करे तो us मशीन की शक्ति 1 वाट होगी |

शक्ति का अन्य मात्रक

शक्ति का अन्य मात्रक


1 किलोवाट =103 वाट
1 मेगावाट =103 किलोवाट =106 वाट
मशीन की शक्ति को अश्व शक्ति में भी व्यक्ति किया जाता है |
1 अश्व शक्ति =746 वाट
अतः 1 घोड़ा ,1 सेकंड में 746 जुल कार्य करता है |

शक्ति की विमा

शक्ति की विमा

शक्ति की विमा =कार्य की विमा \समय की विमा
=[ML2 T-2 ]\ [T]= [ML2 T-3]

निष्कर्ष

निष्कर्ष

मै आशा करता हु की शक्ति से सम्बंधित जानकारिया जैसे की शक्ति क्या है ,शक्ति का मात्रक,शक्ति का अन्य मात्रक,शक्ति का विमा सभी समझ में आ गया होगा ।