ताप से आप क्या समझते हैं?

By   July 26, 2022

ताप किसी वस्तु का वह भौतिक गुण है जिससे यह पता चलता है कि वस्तु कितनी गर्म है या ठण्ड अर्थात् किसी वस्तु के उष्णता (hotness) अथवा शीतलता (coldness) होने की दर को वस्तु का ताप कहते है |
किसी भी दो वस्तुओ के बीच ऊष्मा का प्रवाह तापान्तर के कारण होता है यदि दो वस्तुओ के बीच ऊष्मा का प्रवाह हो रहा हो तो जो वस्तु ऊष्मा देती है उसका ताप उच्चतर (high temperature) होता है | तथा जो वस्तु ऊष्मा हो ग्रहण करती है उसका ताप निम्नतर होता है | अर्थात ऊष्मा उच्च ताप वाली वस्तु से निम्न वाली वस्तु में स्थानांतरित होती है | यदि ऊष्मा स्थानांतरण के समय दोनों वस्तुओ के ताप बराबर हो तो कहा जाता है कि दी हुई वस्तु तापीय साम्य (Thermal equilibrium) में है |

ताप मापन से क्या समझते है ?

ताप मापन से क्या समझते है ?

साधारणतः हम दो वस्तुओ को छूकर बता सकते है कि कौन सी वस्तु अधिक गर्म है ,अर्थात् किसका ताप ऊँचा है | परन्तु यदि इसके तापो में अंतर बहुत कम है तो हम इसको छूकर नहीं बता सकते है इसके अतिरिक्त हम किसी वस्तु को हाथो से छू कर हम उसकी सही जानकारी नहीं प्राप्त कर सकते | अतः ताप को मापने के लिए तापमापी का उपयोग करते है |
वह उपकरण जिसमे पदार्थ के ताप मापक गुण का प्रयोग कर किसी वस्तु के ताप को मापा जाता है तापमापी कहलाता है | ताप को मापने के लिए हम सामान्यतः थर्मामीटर का उपयोग करते है |

ताप के पैमाना

ताप के पैमाना

कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जो तीनो अवस्थाओ (ठोस ,द्रव ,गैस) में पाए जाते हैं जैसे :जल एक ऐसा पदार्थ है जो बर्फ (ठोस ) जल (द्रव) तथा गैस (वाष्प ) तीनो अवस्थाओ में पाए जाते हैं | सामान्यतः ताप को मापने के लिए चार निर्मित किये गए हैं |
(1) सेल्सियस (celsius)
(2)फ़ारेनहाइट (Fahrenheit)
(3) रयूमेर(re००umer)
(4) केल्विन (kelvin)

सेल्सियस

सेल्सियस :

इसका पूरा नाम सेंटीग्रेड पैमाना है celsius पैमाना में जल के हिमांक बिंदु को 00C तथा क्वथनांक बिंदु को 1000C माना जाता है |

फ़ारेनहाइट

फ़ारेनहाइट :

इस पैमाने में जल के हिमांक बिंदु को 320F तथा क्वथनांक बिंदु को 2120 F माना जाता है तथा इनके बीच के अंतराल (212 -32 ) को 180 भागो में बता गया है |

परम शून्य ताप

परम शून्य ताप :

परम शून्य’ (ऐब्सोल्यूट जीरो टेम्परेचर) न्यूनतम सम्भव ताप है तथा इससे कम कोई ताप संभव नही है। इस ताप पर पदार्थ के अणुओं की गति शून्य हो जाती है। इसका मान -273 डिग्री सेन्टीग्रेड होता हैं।

निष्कर्ष

निष्कर्ष

आप सभी को ताप से सम्बंधित जानकारी जैसे की ताप क्या है इसकी परिभाषा क्या है एव इसकी क्या प्रयोग होता है समझ में आ गया होगा यदि कुछ लिखने को बाकि हो तो आप comment कर सकते है