मथुरा का होली क्यों प्रसिद्ध है ?

By   March 17, 2022

जैसा की आप जानते है की श्रीकृष्ण राधा और गोपियों–ग्वालों के बीच की होली के रूप में गुलाल, रंग केसर की पिचकारी से ख़ूब खेलते हैं। होली का सुरुवात शुक्ल 9 बरसाना से होता है। वहां की लट्ठमार होली पुरे विश्वव में प्रसिद्ध है।

होली प्रसिद्ध होने के कारण

देशभर में होली का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है लेकिन श्रीकृष्ण की नगरी में बसंत पंचमी से लेकर होली के दिन तक उत्सव ही रहता है यहां होली का प्रारंभ ब्रज के बाबा ब्रिजभानु के गांव बरसाना से शुरू होती है जो राधा जी का जन्म स्थली है बरसाना के हर शहर में विभिन्न प्रकार से होली मनाई जाती है ।

पौराणिक कारण

कुछ मान्यता के अनुसार जब कृष्ण जी छोटे थे तो अपने मित्रों के साथ राधा जी के साथ होली खेलने के लिए बरसाना आया करते थे परंतु राधा की सहेलिया साथ में मिलकर उनके दोस्तों को लाठियों से मारने का काम करती थी जिसके बाद ब्रज में लट्ठमार होली की शुरूवात हो गई ।