द्रव्य क्या है द्रव्य कि कितनी अवस्थाएं होती हैं?

By   July 27, 2022

अतः वे वस्तुए जिनमे भार होती है तथा स्थान घेरने की प्रवृति होती है द्रव्य कहलाती है | हम जानते हैं कि सम्पूर्ण विश्व द्रव्य से बना है तथा हमारे चारो -ओर सजीव एवं निर्जीव प्राणी निवास करते हैं |, जिनका ज्ञान हम देखकर या सुन कर करते हैं जैसे : लकड़ी ,लोहा , पुस्तक , पेड़ -पौधा आदि | कुछ वस्तुए ऐसे होती हैं जिसको हम देख नहीं सकते परन्तु उसका अनुभव कर सकते हैं जैसे वायु,इस प्रकार वे वस्तुए जिनमे भार होती है तथा स्थान घेरने की प्रवृति होती है द्रव्य कहलाती है |

द्रव्य का वर्गीकरण (Classification of matter )

द्रव्य का वर्गीकरण (Classification of matter )

(1) भौतिक अवस्था के आधार पर (On the basis of physical state

(2 )संगठन के आधार पर (on the basis of composition)

भौतिक अवस्था के आधार पर (On the basis of physical state )

(1) भौतिक अवस्था के आधार पर (On the basis of physical state )

द्रव्य की निम्न तीन भौतिक अवस्थायें होती है
1.ठोस अवस्था (solid state )
2.द्रव अवस्था (liquid state)
3.गैस अवस्था (gas state )

ठोस अवस्था

ठोस अवस्था :

वे वस्तुए जिनकी आकृति तथा आयतन दोनों निश्चित होती है ठोस अवस्था कहलाती है | जैसे ; लकड़ी , पुस्तक , बर्फ आदि |

द्रव अवस्था

द्रव अवस्था :

: वे वस्तुए जिनकी आकृति निश्चित होती है परन्तु आयतन निश्चित नहीं होता है हैअर्थात् द्रव को जिस पात्र में रखा जाता है वह उसी के आकृति को ग्रहण कर लेता है | द्रव अवस्था कहलाता है | जैसे ; जल , तेल ,पारा आदि |

गैस अवस्था

गैस अवस्था :

वे वस्तुए जिनकी आकृति और आयतन दोनों निश्चित नहीं होती है गैस अवस्था कहलाता है | जैसे ; वायु ,हाइड्रोजन ,ऑक्सीजन आदि |

संगठन के आधार पर (on the basis of composition)

संगठन के आधार पर (on the basis of composition)

संगठन के आधार पर द्रव्य (पदार्थ ) को दो भागो में वर्गीकृत किया गया है |
1.शुद्ध पदार्थ (pure substances )
2.अशुद्ध पदार्थ अथवा मिश्रण (impure substances or mixture )

शुद्ध पदार्थ दो प्रकार के होते हैं

शुद्ध पदार्थ दो प्रकार के होते हैं

1.तत्व (elements)

2.यौगिक (compounds)

शुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं

शुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं

कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिनके प्रत्येक भाग के गुणधर्म सामान होते हैं और जिन्हें द्रव्य के विभिन्न गुण वाले एक से अधिक रूपों में भौतिक रीतियों द्वारा अलग नहीं किया जा सकता है तथा जिनके अणुओ की रासानिक संरचना सामान होती है शुद्ध पदार्थ कहलाती है जैसे; तांबा,ऑक्सीजन ,जल आदि |

अणु

अणु ;

किसी पदार्थ (तत्व अथवा यौगिक ) का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है लेकिन रासानिक अभिक्रिया में भाग नहीं ले सकता है तथा जिसमे पदार्थ के सभी गुण उपस्थित होते है अणु कहलाता है

परमाणु

परमाणु ;

; किसी तत्व का वह सुक्ष्मतम कण जो रासानिक अभिक्रिया में भाग ले सकता है परन्तु स्वतन्त्र अवस्था में नहीं रह सकता है उस तत्व का परमाणु कहलाता है

तत्व

तत्व ;

वह शुद्ध पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणु से मिलकर बना होता है तथा जिन्हें भौतिक व रासानिक विधियों द्वारा दो या दो से अधिक भागो में विभाजित नहीं किया जा सकता है तत्व कहलता है
जैसे ; ऑक्सीजन ,हाइड्रोजन , कार्बन , बोरान आदि सभी तत्व है
अब तक ज्ञात सभी तत्वो की संख्या 118 है |

यौगिक

यौगिक ;

वह शुद्ध पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों के ,एक निश्चित अनुपात में रासानिक संयोग द्वारा बना होता है यौगिक कहलाता है |
जैसे ;जल (H2O ), अमोनिया (NH3),

अशुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं एव प्रकार बताइए

अशुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं एव प्रकार बताइए

अशुद्ध पदार्थ दो प्रकार के होते हैं
समांगी मिश्रण (Homogeneous mixtures)
विषमांगी मिश्रण (Hetrogeneous mixture )

कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिनमे दो या दो से अधिक तत्व या यौगिक किसी भी अनुपात में मिले रहते हैं अशुद्ध पदार्थ अथवा मिश्रण कहलाता है |

समांगी मिश्रण

समांगी मिश्रण ;

वह घटक जो एक दुसरे में पूर्णतया विलीन हो जाते हैं समांगी मिश्रण कहलाता है
जैसे ; चीनी पानी का मिश्रण , नमक पानी का मिश्रण आदि |

विषमांगी मिश्रण

विषमांगी मिश्रण ;

वह घटक जो एक दुसरे में पूर्णतया मिश्रित नहीं होते हैं विषमांगी मिश्रण कहलाता हैं |
जैसे ; शक्कर और रेत का मिश्रण , पेट्रोल और जल का मिश्रण |

निष्कर्ष

निष्कर्ष

मै आशा करता हु द्रव्य क्या है द्रव्य की कितनी अवस्थाएं होती हैं?एव इससे सम्बंधित सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा यदि कुछ बाकि रह गया हो तो आप comment कर सकते है