lucknow team in ipl

By   December 9, 2021

lucknow team की जानकारी

भारत  में क्रिकेट की चर्चा करे तो लगभग सभी लोगो से सुनने को मिलता है है अब ipl के बारे में देख लेते है तो ये Indian Premier League के नाम से जानते है जो भारत के  द्वारा शुरु किया जाता है इस खेल के जरिये भारत के युवा खिलाडियों को आगे बढ़ने में मदद मिलता है  ipl की शुरुवात 2007 में क्रिकेट कंट्रोल द्वारा स्थापित किया गया था | lucknow team की जानकारी lucknow team in hindi   blog   बी    के माध्यम से जानते है |

lucknow team के मालिक

lucknow team के owner की चर्चा में होना जाहिर सी बात है क्योकि इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ है जो lucknow team को 7090 करोड़ में ख़रीदा है इनका नाम संजीव गोयनका है इनका नाम भारत  के प्रमुख उद्धोगपतियों में शामिल है इनके संगठन में 50 हजार से अधिक व्यक्ति कार्यरत है इनकी सम्पति की बात करे तो 4.3 बिलियन अमेरिकी डालर है  इन्होने अपने जीवन काल में अनेक कामयाबी हासिल किया है  ये 2001 में cii के अध्यक्ष  रहे और iit खडगपुर  में बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के तौर पर अपनी सेवा दे चुके है |

lucknow team क्यों important है

इस बार ipl में  दो टाइम आई जिसमे lucknow  का नाम काफी चर्चा में है क्योकि इतनी जनसँख्या वाला राज्य का पहली  बार ipl का खेलना इस बार 8 टीमो की वजाय 10 टीम खेलती दिखाई देगी पहले up का कोई team नही होने से लोग अन्य राज्यों के अलग अलग टीमो को support करते थे लेकिन इस बार उनकी जो आशा दी वो पूरी हो गयी यानि की up का अपना नया team मिल गया lucknow team आने से दर्शको की संख्या भी बढ़ सकती है |

lucknow

lucknow team के captan

अब lucknow team की कप्तान के बारे में जान लेते है की किन खिलाडियों की lucknow team कप्तानी दिया जा सकता है |

1 kl rahul 

kl rahul एक ऐसे खिलाडी है जो सभी फार्मो में अच्छा प्रदर्शन रहा है 2020 के ipl की सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाडियों में इनका भी नाम था पिछली बार ये पंजाब की team से कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस बार पंजाब team ने इनको रिटेन नही किया है इसलिए lucknow टिम इनको कप्तानी के तौर पर चाहेगी |

2 श्रेयस अय्यर

इनका भी फॉर्म सही रहा है लेकिन पिछली ipl में इन्होने DELHI के कप्तान चुने गये थे बाद में चोट लगने के कारण खेल नही पाए थे और इस बार DELHI ने इनको रिटेन भी नही किया है इसलिए इनके पास वो TALLENT है जो अच्छा कप्तानी कर सकते है इनके इस प्रदर्शन पर lucknow इनके तरह जा सकती है | ajaz patel best bowler न्यूजीलैंड

3 डेविड वार्नर 

डेविड वार्नर की बात की जाय तो देखेगे की ये पहले हैदराबाद  से खेलते थे लेकिन इस बार team ने इनको रिटेन नही किया है इनका भी क्रिकेट जगत में बड़ी बड़ी जीत हासिल कराने में योगदान रहा है इसलिए lucknow team इनके तरफ भी जा सकती है |

निष्कर्ष

इस प्रकार हम इस BLOG के माध्यम से आपको lucknow team hindi से सम्बंधित जो भी जानकारी थी वो आपको PROVIDE कर दिया गया है और lucknow  team से कोई भी नया UPDATE आता है तुरत ही इस WEBSITE के माध्यम से आपको बताने का प्रयास करेगे |

Leave a Reply