मूल राशि किसे कहते हैं ?

By   April 12, 2022

विज्ञान के अध्ययन एवं अन्वेषण में अनेक भौतिक राशियों का मापन किया जाता है जोकि सैकड़ों तक हो सकती है यदि इन सभी राशियों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के मात्रक निर्धारित किया जाए तो इन सबको याद रखना आसान नहीं होगा कुछ ऐसी ही भौतिक राशियां हैं जिनको मूल राशिया माना गया है जिनका मापन केवल एक ही राशि पर निर्भर होता है जैसे की लम्बाई को एक राशि द्वारा नापा जाता है जबकि क्षेत्रफल को नापने के लिए हमें दो राशियों को लेना पड़ेगा और चाल के लिए भी दो राशियों को लेना पड़ेगा अत; लम्बाई एक मूल राशि है और क्षेत्रफल एव चाल मूल राशिया नही है इस लेख में विस्तार से मूल राशियाँ किसे कहते हैं पढ़गे , चलिए तो शुरु करते है

सात मूल राशियाँ कौन कौन हैं ?

विज्ञानं के अन्तरगत सात मूल राशिया निम्न प्रकार है ,

  1. लंबाई,
  2. द्रव्यमान,
  3. समय,
  4. ताप केलिवन,
  5. विद्धुत धारा,
  6. ज्योति तीव्रता,
  7. पदार्थ का परिणाम,

सात मूल राशियाँ के प्रतिक क्या होता हैं ?

  • लम्बाई को L द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ,
  • द्रव्यमान को M द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ,
  • समय को T द्वारा प्रदर्शित किया जाता है,
  • ताप केलिवन को θ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ,
  • विद्धुत धारा को Aद्वारा प्रदर्शित किया जाता है ,
  • ज्योति तीव्रता को I द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ,
  • पदार्थ का परिणाम को Q द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ,
  • मापन किसे कहते है पढ़े

FAQ

मूल राशियों से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

1.मूल राशि कितने प्रकार की होती है?

सात

निष्कर्ष :

आशा करता हु की मूल राशियों से सम्बंधित जो जानकारी जैसे की मूल राशियाँ किसे कहते हैं, सात मूल राशियाँ कौन कौन हैं? सात मूल राशियाँ के प्रतिक क्या होता हैं? आप ज्ञान लेना चाहते थे वो मिल गया होगा यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है THANKS।