ऊष्मा का विकिरण क्या है?

By   July 26, 2022

ऊष्मा : ऊष्मा ऊर्जा का ही एक रूप है जो एक वस्तु से दुसरे वस्तु में तापान्तर के कारण स्थानांतरित होती है |
किसी एक वस्तु से दुसरे वस्तु में तापान्तर के कारण ऊर्जा परिवर्तन को ऊष्मा का संचरण कहते है | ऊष्मा का संचरण निम्न तीन प्रकार से हो सकती है
(1) चालन
(2) संवहन

(3) विकिरण

ऊष्मा का चालन

ऊष्मा का चालन

जब हम किसी ठोस वस्तु को गरम करते है तो ठोस के अणु अपने स्थान को बिना
परिवर्तित किये ऊष्मा को दुसरे अणु तक स्थान्तरित कर देता है अर्थात्ऊष्मा उच्च ताप वाली वस्तु से निम्न ताप वाली वस्तु में स्थानांतरित होती है ऊष्मा के इस स्थानांतरण को ऊष्मा का चालन कहते हैं |

ऊष्मा का संवहन

ऊष्मा का संवहन

जब हम किसी तरल पदार्थ को गरम करते हैं तो
तरल के अणु ऊष्मा पाकर अपने स्थान को छोड़ देते है और ठन्डे अणु उनका स्थान ले लेते है ऊष्मा स्थानांतरण के इस क्रिया को ऊष्मा का संवहन कहते है |

ऊष्मा का विकिरण

ऊष्मा का विकिरण

ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमे माध्यम की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं |
सूर्य से पृथ्वी तक उष्मा उष्मीय विकिरण द्वारा ही पहुती है |

उष्मीय विकिरण के लक्षण

उष्मीय विकिरण के लक्षण :

उष्मीय विकिरण के निम्नलिखित लिक्षण पाए जाते हैं |
i. उष्मीय विकिरण प्रकाश के सामान सीधी रेखा में चलती है
ii. उष्मीय विकिरण के लिए माध्यम की कोई आवश्यकता नहीं होती है | अर्थात् ये निर्वात में भी चलती है |
iii. उष्मीय विकिरण को हम देख नहीं सकते परन्तु हम इसे ज्ञानेन्द्रियो के द्वारा अनुभव कर सकते है |
iv. उष्मीय विकिरण प्रकाश की भांति परावर्तन के नियमो का पालन करते हैं |\
v. उष्मीय विकिरण प्रकाश की भांति अपवर्तन के नियमों का पालन करते हैं |
vi. निर्वात ने प्रकाश का चाल 3108 मीटर \सेकंड होता है अतः निर्वात में उष्मीय विकिरण का चाल भी 3 108 मीटर \सेकंड होता है

ऊष्मा का उत्सर्जन (Emission of heat

ऊष्मा का उत्सर्जन (Emission of heat

किसी वस्तु के बाह्य पृष्ठ से प्रति सेकंड उत्सर्जित होने वाले ऊष्मा की मात्रा को ऊष्मा उत्सर्जन की दर कहते हैं |
किसी पृष्ठ से ऊष्मा उत्सर्जन की दर निम्न कारको पर निर्भर करता है
(1) पृष्ट के क्षेत्रफल पर
(2)तापमान पर तथा पृष्ट के प्राकृत पर

ऊष्मा का अवशोषण (Absorption of Heat)

ऊष्मा का अवशोषण (Absorption of Heat)

⦁ किसी पृष्ठ द्वारा विकिरण ऊर्जा को अवशोषण करने की क्रिया को ऊष्मा का अवशोषण कहते हैं |
⦁ उत्सर्जन क्षमता तथा अवशोषण क्षमता के अनुप्रयोग
(1)अधिकांशतः गर्मियो में सफ़ेद तथा जाड़ो में रंगीन कपड़े पहनने चाहिए |
(2) खाना पकाने वाले बर्तन की तली को कला रखा जाता है क्योकि काला रंग ऊष्मा को अधिक मात्रा में अवशोषित करता है |

निष्कर्ष

निष्कर्ष

मै आशा करता हु कि ऊष्मा का विकिरण से सम्बंधित जानकारी जैसे की ऊष्मा का चालन,ऊष्मा का संवहन,ऊष्मा का विकिरण,उष्मीय विकिरण के लक्षण ,ऊष्मा का अवशोषण (Absorption of Heat),ऊष्मा का उत्सर्जन (Emission of heatपूर्ण रूप से स्पस्ट हो गया होगा ।