व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं?

By   April 13, 2022

आप सभी को जानकारी होगा की जिन भौतिक राशियों के मान एक से अधिक मूल राशियों के मानो पर निर्भर होता है उसे व्युत्पन्न मात्रक कहते है जैसे की किसी कार की चाल का मान कार द्वारा चली गयी दुरी एव इसमें लगे समय पर नर्भर करेगा अथार्थ यहाँ पर चाल एक व्युत्पन्न राशि है जिसका मान दो मूल राशियों दुरी एव समय पर करता है अतः किसी व्युत्पन्न राशि का मात्रक मूल मात्रको के आधार पर ही ज्ञात होता है ऐसे मात्रक को व्युत्पन्न मात्रक कहा जाता है व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं इससे सम्बंधित सभी जनकारी पढ़े ,

vyutpann matrak kise kahate hain

जैसे ,

चाल =दुरी /समय,

अब चाल का मात्रक =1 मीटर /1 सेकंड =1 मीटर /सेकंड होगा ,

प्रतीक रूप में इसे (ms-1) द्वारा व्यक्त करते है ,

व्युत्पन्न राशियों के व्युत्पन्न मात्रक कैसे ज्ञात किया जाता है ?

शुरुवात में जब समझ में नही आता है तो इसे समझने में थोड़ी दिक्कत होती है जब आप इसे पूरी तरह समझ लेते है तब आसान हो जाता है कुछ उदहारण द्वारा आपको समझाने का प्रयास करता हु जैसे,

क्षेत्रफल का मात्रक

क्षेत्रफल =लम्बाई *चौड़ाई होता है ,

अतः क्षेत्रफल का मात्रक =लम्बाई का मात्रक *चौड़ाई का मात्रक =मीटर *मीटर =मीटर2(m^2 ),

आयतन का मात्रक

आयतन का मात्रक = लम्बाई *चौड़ाई * उच्चाई ,

अतः आयतन का मात्रक =मीटर * मीटर * मीटर =मीटर 3 (m 3 ),

घनत्व का मात्रक

घनत्व = द्रव्यमान/आयतन,

घनत्व का मात्रक = किग्रा/मीटर 3 (kg/m 3 ),

वेग का मात्रक

वेग = विस्थापन/समय,
वेग का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड(m/s),

चाल का मात्रक

चाल = दूरी/समय,
चाल का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड(m/s ),

त्वरण का मात्रक

त्वरण = वेग–परिवर्तन/समय,
त्वरण का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड/सेकेण्ड = मीटर/सेकेण्ड2,

मूल राशि किसे कहते है ?

निष्कर्ष

आशा करता हु की व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं इसकी जानकारी आप को मिल गयी होगी यदि अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों से साथ शेयर कर सकते है धन्यवाद ,