Parrot information in hindi

By   December 13, 2021

तोता एक पालतू पक्षी है इसका वैज्ञानिक नाम ‘सिटाक्यूला केमरी’ है।यह पक्षी इतना बुद्धिमान है की इसको आसानी से सिखाया जा सकता है। इसमें रंगों और आकृतियों को भी पहचानने की क्षमता होती है । इनको दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका और मैक्सिको आदि जगहों पर देखा जा सकता हैं, तोते को न्यू वर्ल्ड तोते भी कहा जाता है, जबकि एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पुराने वर्ल्ड रूप में देखा जा सकता है । इनकी प्रजातिया लगभग 320 से ज्यादा है इनके पंखो में प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरिया तत्व मिलता हैं। तोते से संबंधित ही इस लेख में पूरी जानकारी को   Parrot information in hindi द्वारा हम साझा करेंगे ।

 

तोता के बारे में जानकारी Information About Parrot In Hindi

तोते की स्थान नक़ल करने वाले पक्षियों में आता है है और यह किसी भी बात को आसानी से समझ सकता है।इनके भोजन की बात करे तो ये आहार प्रजातियों के आधार पर भिन भिन होता है, ये अधिकतर सब्जियां, फल, बीज,जैसे भोजन पर निर्भर रहते हैं,इन पक्षियों को को खाने की प्रक्रति भी इन्सान जैसे ही होती है जैसे इन्सान खाना खाता है ये भी वैसे ही खाते है ।

इनकी रहन सहन एव रूप रेखा

इनके निवास की बात करे तो ये आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में पाए जाते हैं, तोते की एक बड़ी मात्रा में व्यापार होता है वहा अनेक प्रकार के रंगीन तोते प्रति वर्ष पकड़कर विदेशों में भेजे जाते हैं। इन तोते की प्रजातियों में काकातुआ और मैकॉ (Macaw) आदि बड़े कद के सुंदर तथा रंगीन एवं बजरीका, रोज़ेला और काकाटील छोटे कद में पाए जाते हैं।जिनमे से काकातुआ सफेद और मैकॉ नीले रंग का रूप होता है।जबकि बजरीका नीले, पीले, हरे सभी रंग के चित्तीदार होते हैं, जो देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। रोज़ेला भी कम सुंदर नहीं होता। इनमे से काकाटील का शरीर सफेद तथा सिर पीला रहता है। भारत की बात करे तो इनमें परबत्ता, ढ़ेलहरा, टुइयाँ, मदनगोर आदि कई जातियाँ हैं, जो की सब प्राय: हरे देखा जाता हैं।

तोते की आवाजो में मधुरता

ये आवाज को बहुत ही आसानी से सिख जाते है तोते जानवरों की आवाजों को भी नकल कर  सकते हैं जो शिकारियों के खिलाफ बचाव करने में मदद करता है हैं। इनके आवाज में इनती मधुरता होती है की ये चाहे तो किशी भी अजनबी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते है इनको घर पर रखने से एक और भी फ़ायदा होता है की घर के सभी बच्चे इसके साथ खेलते रहते है ।

 

तोते को झुंड में मिलना

ये अधिकतर झुंड में रहते हैं, जिनके नर मादा एक जैसे होते हैं। इनमे शुरु में कोई पहचान नही होती है इनकी उड़ान नीची और लहरदार होती है , लेकिन फिर भी तेज होती है। इनका मुख्य भोजन फल और सब्जिया है, जिसे ये आसानी से अपने पंजों से पकड़कर खाते हैं।इनकी बोली मधुर के साथ साथ तोते कड़ी और कर्कश होती है, इसका एक कारण है की ये अपनी आवाज जैसा चाहे निकाल सकते है लेकिन जब इनको ट्रेनिंग दी जाती है तो ये मनुष्य के जैसा भी निकाल सकते है हैं। इनसभी तोतो में अफ्रीका का स्लेटी तोता (Psittorcu erithacus) सबसे प्रसिद्ध तोता है।

तोते की चोच के बारे में

इनकी चोंच बहुत मजबूत होती है। इनकी चोच जैसे टूटती है फिर से बढ़ने लगती है इसका कारण यह की किरेटिन प्रोटीन की बनी होती है।इनको पुरे दुनिया में देखा जा सकता है। भारत में भी तोता लगभग हर जगह पाया जाता है। ज्यादातर यह गर्म जगहों (उष्णकटिबंधीय क्षेत्र) पर मिलता है। जैसे की एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में ।

तोते को लोगो से लगाव

इनको अधिक से अधिक 10 या 20 की संख्या में पाया जाता है। इन्हें लोगो से सम्बन्ध चाइये होता है जिससे ये चंचल होते है और दिन भर खुश रहते है , इनको समय के साथ साथ बाहर भी घुमाना चाहयेजिनसे ये और बुद्धिमान होते है।इनको गाना गाना और सुनना दोनों पसंद है, ये गानों को आसानी से समझ सकते हैं। इनके अन्दर एक क्षमता और भी होती है की ये जिस जिस तोते के संपर्क में आयेगे उनपर अपना गुण उत्पन कर देते है ।

तोते की उम्र क्या होती है

जिन तोते की आकर छोटा होता है उनकी उम्र 13 -21 साल की होती है वही मध्यमरूप के तोते की उम्र 23 -31 साल और बड़े तोते 61-101 साल की होती हैं। मकाऊ नामक तोते विशेष रूप से लंबे समय तक जीवित रहने की रिकार्ड हैं इनकी लम्बाई 10-12 इंच होती है है, जिसके गले पर लाल कंठा होता है। जो सोभा बढाता है तोते को मनुष्यों ने संभवत: सबसे पहले पालना शुरु किया और आज के समय में लोग शौक से रखते हैं।

हमने क्या सिखा

दोस्तों आज के इस लेख में तोते से सम्बंधित जितने भी जानकारी हो सकते है उनको बहुत ही सावधानियो से आसन भासा में समझाने की प्रयास किया है parrot information in hindi लेख द्वारा जो छोटी छोटी टॉपिक को भी कवर करने का भी प्रयास किया गया है ।

इनको भी पढ़े

Leave a Reply