आज के इस लेख में हम कुत्ते से संबंधित जितने भी जानकारी होंगे बहुत ही आसान भाषा में आप सभी के सामने हिंदी में प्रस्तुत करने जा रहा हूं मैं आशा करता हूं कि हमारी द्वारा जितनी भी जानकारी dog information in hindi के माध्यम से दिया जा रहा है वह एक सुनियोजित तरीके से व स्पष्ट रूप से आप सबके सामने रखने का प्रयास कर रहा हूं पिछले लेखों में हम सभी ने अन्य प्रकार के पशु पक्षियों से संबंधित जानकारियों का वर्णन किया था चलिए तो लेख को शुरू करते हैं ।
प्रजाति | भेड़िया कुल |
मादा | कुतिया |
शावक | पिल्ला |
जीवनकाल | 12 वर्ष |
जीव | सर्वाहारी |
Dog information in hindi
सबसे पहले कुत्ते की प्रजाति के बारे में समझ लेते हैं कुत्ता एक भेड़िए कुल की एक प्रजाति है कुत्ते की उम्र लगभग 12 वर्ष की होती है इनमें मादा शावक होते हैं जिम में मादा को कुत्तिया के नाम से व शावक को पीला के नाम से जानते हैं कुत्ते ऐसे जानवर है जिसको जंगल और मानव समाज दोनों में पाया जाता है ।
कुत्ता एक वफादार जानवर है dog is a loyal animal
जब कभी भी जानवरों की बात होती है तो कुत्ता की पहचान अलग होती है अथार्थ कुत्ते को एक वफादार पालतू जानवर के रूप में पाया जाता है इसका मुख्य कारण यह है कि मानव समाज के साथ जो इसका संबंध है वह एक अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यही कारण है कि हर कोई इंसान चाहता है कि उसकी रक्षा के लिए एक ऐसे वफादार जानवर रखा जाए जोकि हमारी सेवा दिन-रात करता रहे जानवरों में कुत्ते को एक अलग स्थान प्राप्त है ।
कुत्ते की उम्र कितनी होती है what is the age of the dog
एक सामान्य कुत्ते की उम्र लगभग 12 से 15 के बीच रहता है इनकी उम्र में एक 2 साल का अंतर हो सकता है यदि उनके खानपान में अंतर रहे तो अन्य जनवरी के अपेक्षा इनकी उम्र कम होता है उम्र में उस समय ज्यादा अंतर देखा जा सकता है जब एक कुत्ता मानव समाज के बीच में रहता है तो उसको ज्यादा समय तक जीने की संभावना एक जंगली कुत्तों की अपेक्षा ज्यादा होती है क्योंकि जंगलों में उनके खाने-पीने की काफी कम भोजन उपलब्ध होता है वही बात मानव समाज के बीच में करें तो उन्हें हमेशा मांस आदि मिलता रहता है जिससे कि उनका ग्रोथ अच्छा होता है जिससे उनकी उम्र में एक दो साल और बढ़ जाता है ।
कुत्ता शिकार कैसे करते हैं how dogs hunt
कुत्तों के चार पैर होते हैं 2 कान होते हैं उनके जबड़े में एक नुकीले दांत होती है जिनके द्वारा अपना शिकार आसानी से करते हैं यदि कुत्तों की रंगों की बात की जाए तो यह कई रंग में मिलते हैं कुते को अधिकतर मांसाहारी देखा जाता है प्राचीन काल से ही कुत्तों को पालने का लोगों का बहुत बड़ा शौक रहा है उसका मुख्य कारण है कि जब भी लोग जंगलों में शिकार के लिए जाया करते थे तो उनके शिकार करते समय कुत्ते काफी हद तक उनकी सुविधाओं को आसान बना देते थे ।
कुत्ते को शासन द्वारा रखना keeping dog by government
कुत्ते का एक निचले स्तर से लेकर एक ऊंचे स्तर तक सरकार की कामों में भी योगदान रहता है यदि कुत्ते को अच्छी प्रकार से ट्रेनिंग मिल जाए तो कुत्ते सरकार के लिए काफी सुविधाजनक हो सकते हैं अथार्थ सरकार की कामों को एक सीमा तक आसान बना सकते हैं चाहे वह काम आर्मी की हो या फिर चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में इन सब में कुत्ते का अहम योगदान होता है ।
कुत्तों में सूंघने की क्षमता dog’s sense of smell
कुत्तों में सुनने की क्षमता एक इंसान से 10000 गुना ज्यादा होता है यही कारण है कि कहीं भी चोरी होता है तो कुत्ते को ले जाया जाता है ताकि वहां पर मौजूद लोगों की पहचान कुत्ते द्वारा किया जा सके और चोर को पकड़ा जा सके इसलिए भारत में हर एक थाने पर एक के कुत्ते रखे जाते हैं जिससे कि बहुत कम समय में चोर को पकड़ने में पुलिस को मदद मिले यही कारण है कि सेना में भी इनको एक अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है और इनसे काम ली जाती है ।
पहाड़ी इलाकों में कुत्तों का योगदान Contribution of dogs in mountainous areas
पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कुते बहुत मददगार होते हैं क्योंकि पहाड़ी रास्ते इतने खतरनाक होते हैं कि किसी भी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में कुत्तों की मदद ली जाती है आधार जंगलों में इनसे एक बड़े पैमाने पर काम लिया जाता है क्योंकि यह जंगलों में चलने दौड़ने के लिए एक अच्छा होता है ।
कुत्ते के बारे में रोचक जानकारी Interesting information about dog
- कुत्ता एक वफादार जानवर है
- कुत्ता है सर्वाहारी जीव है
- कुत्ते के अंदर सूंघने की क्षमता ज्यादा होती है
- कुत्ते को घर की रखवाली के लिए रखा जाता है
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Qus1 : कुत्ते की लाइफ कितनी होती है?
Ans 10 – 13 years
Qus2 : कुत्ते को वफादार प्राणी क्यों कहा गया है?
Ans वफादारी प्राकृतिक गुण
Qus4 : कुत्ते के कितने बच्चे होते हैं?
Ans लगभग 6
Qus5 : कुत्ते की जिंदगी कब तक होती है?
Ans 10 – 13 years
Qus6 : कुत्ते के बच्चे कितने महीने में होते हैं?
Ans 9
Qus7 : कुत्ते के बच्चे की आंखें कितने दिन में खुलती है?
Ans 10–15 दिन
हमने क्या सीखा what we learned
तो दोस्तों आज के इस लेख में जिसका टाइटल Dog information in hindi था जिसमें कुत्ते से संबंधित जानकारियां दिया गया है यदि हमारी द्वारा यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद